देर रात सैटर डे नाईट पार्टी कर वापस लौट रहे 25 शराबी वाहन चालकों की गाड़ी जब्त, लाइसेंस निलंबित करने परिवहन विभाग को पत्र भेजेगी यातायात पुलिस
रायपुर, 19 सितंबर। राजधानी में देर रात सैटर डे नाईट पार्टी कर लौट रहे 25 शराबी वाहन चालकों की गाड़ियों को यातायात पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब पुलिस इसे न्यायालय में पेश कर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत ज़ुर्माना वसूलने के साथ ही परिवहन विभाग को पत्र लिख शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की मांग करेगी।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर ने बताया कि कल शनिवार रात 12 से 3 बजे तक VIP मार्ग सहित पंडरी थाना इलाके में विशेष अभियान चलाकर 25 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 100 से अधिक वाहन चालको को ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से चेक कर 35 से अधिक वाहनों पर तीन सवारी व तेज रफ़्तार के तहत कार्यवाही कर कुल 65 हज़ार रुपयों का समन शुल्क काटा गया। डीएसपी ठाकुर ने बताया कि पूर्व में भी वीआईपी रोड में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25 ड्रंक एंड ड्राइव के प्रकरण बनाए गए थे जिसे न्यायालय में पेश किया गया ,जिस पर न्यायालय द्वारा डेढ़ लाख रुपयों का जुर्माना वसूल किया गया।