शराब दुकान लूटने पहुँचे थे, असफल होने पर ढाबा में तोड़फोड़ कर संचालक को लूटा

शराब दुकान लूटने पहुँचे थे, असफल होने पर ढाबा में तोड़फोड़ कर संचालक को लूटा


शराब दुकान लूटने पहुँचे थे, असफल होने पर ढाबा में तोड़फोड़ कर संचालक को लूटा

रायपुर, 21 सितंबर। राजधानी में 4 बदमाशों ने चाकू पिस्तौल लेकर शराब दुकान में लूट को अंजाम देने की कोशिश की और असफल होने पर ढाबा को निशाना बनाया। 

डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि 4 बदमाशों ने कल शाम शराब भट्टी पहुँच चाकू व पिस्तौल से लोगो को डरा धमका कर भट्टी में प्रवेश किया। जहां सुपरवाइजर जितेंद्र धृतलहरे व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें देख तत्काल शटर को गिरा कर काउंटर बंद कर दिया जिसके बाद बदमाशों ने जबरन शटर खोलने का भी प्रयास किया परंतु वे असफल रहे। इसके बाद युवकों ने शराब दुकान से निकल रायपुरा चौक स्थित लक ढाबा को निशाना बनाया और वहाँ पहुँच संचालक शिवम साहू पर चाकू टिका जेब से नगदी रकम लूटते हुए ढाबे में कार्यरत कर्मचारी पर पिस्तौल तान चॉकलेट के डब्बे लूट कुर्सियों को तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्परता से आरोपियों की तलाश की और आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है।