सील लगे रसोई सिलेंडरों में से गैस निकालते इंडेन गैस एजेंसी का स्टाफ पकडा़या, गिरफ्तार
रायपुर, 22 सितंबर। उरला स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी में खाद्य विभाग ने छापा मार सील लगे रसोई गैस सिलेंडरों में से गैस निकालते एजेंसी के स्टाफ को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस बुला कर आरोपी को गिरफ्तार करवाया गया है।
गौरतलब हो कि खाद्य विभाग को लगातार जानकारी मिल रही थी कि जब से गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई है तब से कई गैस एजेंसी अवैध गैस बनाने का काम कर रही हैं। इस जानकारी के बाद टीम ने रायपुर के आउटर में उरला स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा। जहां उन्होंने एक स्टाफ को सील लगे सिलेंडर में से गैस निकालते रंगे हाथों धर दबोचा। खाद्य विभाग की टीम ने 1 ट्रक, 3 डिलिवरी वाहन सहित 350 खाली सिलेंडर को जब्त किये हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय से एलपीजी सिलेंडर से गैस निकालने का काम चल रहा था। ग्राहकों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। वहीं विरोध करने पर एजेंसी स्टाप ग्राहकों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते थे, फिलहाल खाद्य विभाग की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।