आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू आर्ट गैलरी में आज“बापू-दर्शन” एक दिवसीय प्रदर्शनी उद्घाटित, शाम 6:30 बजे तक कर सकते हैं अवलोकन
भिलाई नगर 2 अक्टूबर । सम्पूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेकों आयोजन किए जा रहे हैं । इस परिप्रेक्ष्य में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी जी से जुड़ी अनमोल और ऐतिहासिक धरोहरों की एक दिवसीय प्रदर्शनी “बापू-दर्शन” का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन ) राकेश ने किया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन प्रातः 9 बजे से संध्या 6.30 बजे तक नेहरू आर्ट गैलरी में किया जा सकता है।
इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित धरोहरों के संकलनकर्ता बीएसपी के एसएमएस-2 के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष दास तथा माइन्स कार्यालय के अशोक कुमार है। महात्मा गांधी से जुड़े हुए दस्तावेज, गांधीजी के समाचार पत्र, उनके पत्राचार, डाक टिकट और अन्य बहुमूल्य दस्तावेजों की मूलप्रति का संग्रह प्रदर्शित की गई है । यह संकलन वर्षों के मेहनत और परिश्रम के बाद एकत्र किया गया है। आम जनता के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे बापू के जीवन से जुडे़ सामग्रियों का अवलोकन कर पाएंगे। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा महात्मा गांधी “बाबू के जीवन दर्शन” पर किए गए कार्यों की एक प्रदर्शनी लगायी गई है।