पहले ड्रोन से ट्रेस कर फार्म हाउस से 16 जुआरी पकड़े, दुर्ग के निकले 04

पहले ड्रोन से ट्रेस कर फार्म हाउस से 16 जुआरी पकड़े, दुर्ग के निकले 04


🛑2 SUV, 8 बाइक 17 मोबाईल, 2.12 लाख जब्त

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 दिसंबर। मुजगहन इलाके के हंसी खुशी फार्म हाऊस में जुआ खेलते एक दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार किए गए। इससे पहले पुलिस ने ड्रोन से ट्रेस कर रेड किया। फार्महाउस के मालिक के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।

इन जुआरियों से नगद 2,12,600/-रूपये, 02 एसयूवी, 08 बाइक, 17 मोबाईल फोन कुल कीमत 31,00,000/- रूपये

तथा ताशपत्ती जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी-

(1) सुरेश साहू 33 साल साकिन न्यू पूरेना गुरु तेज बहादुर नगर मकान न. B5 महावीर नगर थाना राजेंद्र नगर

(2) नागेंद्र कुमार वर्मा 37 वर्ष साकिन वार्ड 7 ग्राम पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग

(3) गोविंद कुमार 32 वर्ष दुर्गा चौक अमलीडीह थाना न्यू राजेंद्र नगर

(4) इशू देव वर्मा 29 साल साकिन BSUP कालोनी के सामने दक्षिण मुखी गणेश मन्दिर के पास मठपुरना थाना मुजगहन रायपुर

5) देवेंद्र यादव 28 वर्ष निवासी आजाद चौक पाटन थाना पाटन दुर्ग

(6) प्रेमशंकर धीवर 45 वर्ष साकिन अमलीडीह बस्ती दुर्गा चौक न्यू राजेंद्र नगर

(7) नारायण ढीमर 55 वर्ष ग्राम डटरंगा थाना सेजबहार जिला रायपुर

(8) कैलाश चतुर्वेदी 35 वर्ष निवासी उतई दुर्ग

(9) कृष्णा गेंदरे 56 साल साकिन ग्राम डोमा पोस्ट सेजबाहर थाना मुजगहन रायपुर

(10) राजेंद्र कुमार साहू 28 वर्ष निवासी पानी टंकी अमलीडीह थाना अमलीडीह रायपुर

(11) सुरेंद्र कुमार 36 ग्राम तारा थाना पाटन जिला दुर्ग

(12) डोमन निषाद 33 वर्ष साकिन बजाज कालोनी सेक्टर 2 न्यू राजेंद्र नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर

(13) नेतराम साहू 43 वर्ष निवासी दतरेंगा थाना मुजगहन रायपुर

(14) सौरभ राजपूत 35 वर्ष पानी टंकी के पीछे भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती

(15) गुरुप्रीत सिंग 28 साल पता डूमरतराई रायपुर थाना टिकरापारा

(16) सूरज साहू 24 साल साकिन सेक्टर 04 A 94 कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर