पुराने विवाद पर भिलाई में आरोपियों ने किया युवक पर जानलेवा हमला कर हुए फरार

पुराने विवाद पर भिलाई में आरोपियों ने किया युवक पर जानलेवा हमला कर हुए फरार


भिलाई नगर 28 दिसंबर। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वीपर मोहल्ला में एक दिन पूर्व हुए विवाद के बाद आरोपियों ने युवक एवं उसके साथियों पर जानलेवा हमला किया गया । रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

छावनी पुलिस के मुताबिक एस अरविंद उम्र 28 वर्ष पिता एस नरेश चर्च के पास सुंदर नगर केम्प 01 भिलाई में रहता है। देना बैंक के पास नंदनी रोड शराब दुकान के पीछे एस अरविंद व दोस्त एन सागर व नंद कुमार यादव उर्फ नंदू स्वीपर मोहल्ला रिश्तेदार एन सुमती के यहां गये थे। जहां पर 25 दिसंबर को गुरूद्वारा के पास केम्प 01 सुंदर नगर में दिन में दोपहर करीबन 04.00 बजे एस महेश के साथ अभी, पोलेश, बंगारू व अन्य के साथ हुए विवाद को लेकर 26 दिसंबर के रात्रि 10.00 बजे नंद कुमार यादव उर्फ नंदू को पोलेश, अभी, बंगारू व उसके अन्य साथी गाली गलौच करने लगे। मना करने पर नंदू को बंगारू व उसके साथी पकड़कर रखे रहे व सभी मिलकर जान से मारने की नियत से अभी व पोलेश द्वारा अपने पास रखे किसी नुकीली चीज से जान से मारने की नियत से वार किया। नंदू द्वारा बचाव करने से उसके दोनो पैर के जांघ व कुल्हे में चोट आया खून निकलने लगा। घटना को देखकर एस अरविंद व एन सागर बीच बचाव किये तथा वहां पर विवाद की सूचना पर अरविंद के भाई एस बालाराजू व एस सतीश बोलेरो क्रमांक CG07BT9260 से पहुंचे थे। आरोपी के द्वारा उक्त गाड़ी को भी तोड़फोड़ कियें है। जिससे करीबन 50000 रू नुकसान हुआ है। एस सतीश का मोबाईल रेडमी 12 5जी व पर्स भी कहीं गायब हो गया। प्रार्थी एस अरविंद की रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0652/25 आरोपी अभी , पोलेश , बंगारू व अन्य के खिलाफ धारा 109-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।