🛑04 ग्राम 790 मिलीग्राम एम. डी. ड्रग्स लेकर डिलीवरी के लिए आया था
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 26 दिसंबर। न्यू ईयर पार्टियों के लिए एम.डी. ड्रग्स सप्लाय करने वाला पाटन का तस्कर गिरफ्तार किया गया है। उसे कोतवाली इलाके के सिद्धार्थ चौक स्थित नरैय्या तालाब के पास पकड़ा गया। पूछताछ में दुर्ग एवं रायपुर के कुछ ग्राहकों व सप्लायर के नाम आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इस तस्कर से 04 ग्राम 790 मिलीग्राम एम.डी. ड्रग्स और एक मोबाइल बरामद किया गया है। इनकी कुल कीमत लगभग 55,000/-रूपए है। नव वर्ष के दौरान आउटर के फार्म हाउस सहित क्लबों में आयोजित होने वाले पार्टियों में एम.डी. ड्रग्स का सप्लाई करने वाला था।
कोतवाली पुलिस ने धारा 21 ए नारकोटिक एक्ट दर्ज किया गया है। उससे सिंडिकेट में जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक “ऑपरेशन निश्चय” के तहत् एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा अब तक नारकोटिक्स एक्ट के 94 प्रकरणों में 217 आरोपियों को गिरफ्तार कर किए जा चुके हैं। उनसे गांजा 617.254 किलोग्राम, प्रतिबंधित टेबलेट 5,329 नग, ड्रग्स – 11 ग्राम 805 मिलीग्राम, एम.डी.एम.ए.- 40 ग्राम 79 मिलीग्राम, चिट्टा – 812.4 ग्राम, कोकिन 24 ग्राम 04 मिलीग्राम, प्रतिबंधित सिरप – 470 नग, अफीम 02 किलो 83 ग्राम, डोडा – 3.26 किलोग्राम सहित नगदी रकम, बाइक/कार एवं मोबाईल फोन कुल कीमत लगभग 3,85,18,138/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी अब्दुल करीम उर्फ समीर 26 भाटापारा मंच वाली गली पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग।

