Bhilai का सेवानिवृत्ति बुजुर्ग हुआ 37.51 लाख रुपए ठगी का शिकार, FIR दर्ज

Bhilai का सेवानिवृत्ति बुजुर्ग हुआ 37.51 लाख रुपए ठगी का शिकार, FIR दर्ज


🛑 फेसबुक पर विज्ञापन देखा और अधिक लाभांश कमाने के फेर में कर दिया निवेश, 6 माह से नहीं मिले रुपए तब याद आई पुलिस की

🛑 पुणे महाराष्ट्र चेन्नई इंदौर की आधा दर्जन कंपनियों के खिलाफ नेवई थाने में मामला दर्ज

भिलाईनगर, 25 दिसंबर। फेसबुक पर इन्वेस्टमेंट कंपनी का अधिक लाभांश कमाने के लालच में फंसकर सेवानिवृत्ति भिलाई का बुजुर्ग 37. 51 लख रुपए ठगी का शिकार हो गया। रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस के द्वारा इंदौर, बैंगलोर, पुणे एवं चेन्नई की आधा दर्जन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

नेवई पुलिस ने बताया कि निरंजन प्रसाद दास पिता स्व0 नीलाम्बर दास उम्र 68 वर्ष निवासी प्लाट 06 सड़क 3जी प्रगति नगर रिसाली थाना नेवई के निवासी है। निरंजन प्रसाद 24 फरवरी माह 2024 में मोबाईल देख रहा था तो फेस बुक में एक विज्ञापन आया। जिसमे  पैसा जमा करने पर बैंक से ज्यादा लाभांश मिलेगा उसमें अपने रिटायर्ड के बाद मिले पैसो को  इन्वेस्ट करना चाहता था ।

निरंजन प्रसाद ने उस विज्ञापन मे दिये अलग अलग कंपनियो एवं उनके मोबाइल नंबरो 1. सीटी धन पुने महाराष्ट्र में 2 लाख रूपये, 2. शासतीक ग्लोबल एलएलपी चेन्नई मे  2 लाख रूपये,3. विश्वास वर्ल्ड टेक बैंगलोर मे 3 लाख रूपये, 4. मारवलस मुनिस इंदौर 7 लाख 51 हजार रूपये, 5. वेदिका पाटर्नस इंदौर मे 10 लाख रूपये, 6. नेक्सट इन टेक्नोलाजी इंदौर में 13 लाख रूपये जिन्होंने अलग अलग एकाउण्ट नंबरो एवं यूपीआई के माध्यम से अपनी पत्नी उत्तमा दास के आईडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के खातों से एवं स्वयं के पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड एवं सेविंग खाता, ए. यू स्मॉल फायनेंस बैंक, आईडीएफसी केडिट कार्ड से अलग अलग कर कुल करीबन 37,51,000 रूपये इन्वेस्टममेंट के नाम से अधिक लाभांश का प्रलोभन देने के नाम पर जमा करा लिये। कुछ महिनो तक सभी कम्पनी द्वारा इन्वेटमेंट का 4 प्रतिशत दे रहे थे। फिर पिछले 4 से 5 माह से कोई भी राशि नही देने लगे। संबंधित कम्पनीयो से संपर्क करने पर टाल मटोल करते है और फोन बंद कर देते है।

तब तप निरंजन दास को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गया है। उपरोक्त कंपनियो द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम से ज्यादा लाभांश का लालच देकर मेरे साथ धोखाधडी किये है । जिस संबंध मे आनलाईन सायबर कम्पलेन किया। निरंजन दास की शिकायत पर से नेवई पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0422/25 सीटी धन पुने महाराष्‍ट्र 7410157695 8530640270 , शासतीक ग्लोबल एलएलपी चेन्नई 8675000888 , विश्वास वर्ल्ड टेक बैंगलोर 6380330496 7676574668 7676283432 9611383016, मारवलस मुनिस इंदौर 9111485571 8962281128 , वेदिका पाटर्नस इंदौर 9109295138 8109894990 7772005027 7389715907, नेक्सट इन टेक्नोलाजी इंदौर 7694834591 78795646673(5)-BNS, 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।