🛑मामला प्रेम प्रसंग का, पति, प्रेमिका व परिवार सहित 7 गिरफ्तार”
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 24 दिसंबर। गुम इंसान महिला श्रीमति भागवती सेठिया व उसके 03 वर्ष के बालक को अपराधिक षडयंत्र रच कर हत्या करने वाले मुख्य 03 आरोपी एवं सहयोगी 04 आरोपियों को फरसगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गुम इंसान महिला व उसके 03 वर्ष के छोटे बच्चा का मुख्य 03 आरोपियों ने गलाघोट कर निर्मम हत्या कर नदी व तालाब में शव फेक दिया था। गुम महिला का शव थाना कोसागुंण्डा जिला नवरंगपुर उड़ीसा क्षेत्र के इन्द्रावती नदी से उड़ीसा पुलिस मेस ने बरामद कर मामला दर्ज किया है। घटना में मुख्य आरोपी रोहित सेठिया के प्रेमिका बसन्ती सेठिया, आरोपी रोहित की मॉ उर्मिला संठिया, पिता रमेशचन्द्र सेठिया को भी गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के रिस्तेदारों को भी घटना के बारे में मालूम होने के बाद भी आरोपियों को बचाने व छुपाने में सहयोग करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया।

प्रार्थी आमदेव महावीर पिता रमेश महावीर निवासी सिरपुर ने दिनांक 06.12.2025 को थाना आकर अपने बहन श्रीमति भागवती सेठिया पति रोहित सेठिया उम्र 26 वर्ष निवासी गुहाबोरण्ड हाल सिरपुर की गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराया था। गुग इसान साथ में अपने 03 वर्ष का बालक वात्सल्य उर्फ बिट्टू, ढोलू को साथ ले कर बिना बताये कहीं पली गयी है कि रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में गुम इंसान कमांक 49/2025 दिनांक 06.12.2025 को कायम कर जाँच पता साजी में लिया गया था।
गुम इंसान महिला होने से व साथ में 03 वर्ष का बच्चा होने से प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव पंकज चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विकास राय के नेतृत्व में जाँच के दौरान गुम इंसान के सी.डी.आर, टावर लोकेशन के आधार पर घटना में उपयोग किया गया मोबाईल नंबर की बारिकी से अवलोकन करने पर पता चला कि गुम इंसान के पति राहित सेठिया पिता रमेशचन्द निवासी गुहाबोरण्ड की शादी वर्ष 2020 में गुम इंसान के साथ हुआ था। जिसका एक 03 वर्ष का लड़का भी है शादी के पश्चात् से ही गुग इंसान के पति रोहित एवं रोहित के मों पिता जी एवं रोहित के मामा परिवार के लोगों के द्वारा प्रताड़िता किया जा रहा था। इसीबीच रोहित का बसंती सेठिया नामक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चला चूंकि रोहित के परिवार के लोग गुम इंसान को घर में नहीं रखना चाहते थे। रोहित प्रेम प्रसंग के कारण भी साथ में नहीं रह रहे थे। इसी कलह के मध्य कलार समाज के पदाधिकारियों के द्वारा गुम इंसान गुहाबोरण्ड में ही रहने के लिए एक मकान उपलब्ध कराया गया था। आरोपी रोहित के द्वारा गुम इंसान से तालाक हेतु आवेदन कोर्ट में लगाया भी ताला परिवारिक न्यायालय में मामला दर्ज गया है। गुम इंसान के द्वारा चेकर भरण पोषण हेतु लाक न यायालय के द्वारा 5 हजार रूपये का भरण पोषण उपलब्ध नीय कराया है जिसके परिपालन में एवं भरण पोषण का रकम रकम देने के कारण कराया जा रहा था। रोहित ने पारिवारिक दबाव कारण के अपने साथी मामा का लड़का नरेश पाण्डे एवं मिथलेश मरकाम को अपराधिक षडी कार कमांक सी करने का प्लान तैयार किया।

उसके पश्चात् दिनांक 22.11.2025 के अपने सहयोग से कार कसारपुर से जी 27 पी. 0632 को मांगा उसी गाड़ी में अपने साथियों के साथ गुम इंसान के मायके ग्राम सिरपुर सेअपहरण गुम इंसान को धोखे में रखकर विशाखापटनम घुमने जाना है कहकर शुभ इंसान किये एवं उड़िसा रोड जयपुर के पास जाते-जाते सुनसान जगह में गुम इंसान को गलाघोट कर तीनों ने मिलकर हत्या कर दिये है एवं उडिसा में कोटपाड नदी में गुम इंसान का पैर व कमर में पत्थर बांध कर पानी में फेंक दिये। उसके बाद गुम इंसान का बालक को लेकर उड़िसा के ही सिंगसाड़ी नामक जगह के पास सुनसान जंगल अन्दर तालाब में गला घोटकर 03 वर्ष के बच्चा को उसके पिता रोहित एवं अपने साथियों के साथ गलाघोट कर हत्या कर कमर में पत्थर बांध कर तालाब में फेंक दिये हैं। आरोपियों के निशानदेही पर गुम इसान का शव बरामद करने हेतु इन्द्रावती नदी में पहुंचे उक्त घटना स्थल से संबंधित थाना में दिनांक 25.11.2025 को मर्ग क्रमांक 15/2025 पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया है। गुम बालक का भी आरोपियों के निशानदेही पर संबंधित जगह को चिन्हांकित की गयी है। जो उडिसा स्टेट व सरकारी तालब होने से फामेल्टी पुरी की जा चुकी है जल्द से जल्द गुम बालक को भी दस्तायाब कर लिया जायेगा। थाना फरसगांव में अपराध कमांक 166/2025 धारा 61(2), 140(1). 103(1), 238 बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया है अपराधियो के धर पकड़ में एसडीओपी महोदय के सतत् पर्यवेक्षण एवं सायबर सेल प्रभारी एवं उनका टीम एवं थाना प्रभारी फरसगाव विकाश राय, उप निनरीक्षक राजीव गोटा एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों का नामः-
01 रोहित सेठिया निवासी गुहोबोरण्ड (गुम इंसान मृतिका के पति)
02 नरेश पाण्डे निवासी बुडरा (गुम इंसान मृतिका का ममेहरा देवर)
03 मिथलेश मरकाम निवासी टेडमुण्ड (आरोपी का मित्र)
04 बसन्ती प्रधान निवासी बवई (मुख्य आरोपी रोहित का प्रेमिका)
05 रमेशचंन्द सेठिया निवासी गुहाबोरण्ड (गुम इंसान मृतिका के ससुर)
06 उर्मिला सेठिया निवासी गुहाबोरण्ड (मृतिक की सास)
07 प्रभूलाल पाण्डे निवासी बुडरा (मृतिका के मामा ससुर)

