दुर्ग में BSF कर्मचारी बनकर घूम रहा था युवक, फर्जी दस्तावेजों सहित गिरफ्तार

दुर्ग में BSF कर्मचारी बनकर घूम रहा था युवक, फर्जी दस्तावेजों सहित गिरफ्तार


दुर्ग, 21 दिसंबर। BSF का फर्जी कर्मचारी आई कार्ड बना कर खुद को बीएसएफ कर्मचारी बतलाने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। डिजायर कार क्रमांक सीजी 07 सीआर 9095, बीएसएफ का फर्जी आई कार्ड एव ड्राईविंग लायसेंस जप्त किया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि थाना मोहन नगर की पेट्रोलिंग पार्टी व्दारा वाहन चेकिंग डयुटी के दौरान ग्रीन चौक दुर्ग में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन डिजायर कमांक सीजी 07 सीआर 9095 को रुकवाकर वाहन चेक किया गया। वाहन चालक से पुछताछ करने वर अपना नाम सिमरनजीत सिंह पिता स्व कुलवंत सिंह उम्र 31 साल निवासी सुन्दर नगर मीरा कोट चौक एयरपोर्ट रोड चाना कम्बोज जिला अमृतसर पंजाब हाल निवासी सिंधिया नगर सेंगर हाउस दुर्ग का होना बताया। जिसके द्वारा बीएसएफ में नौकरी करना बताकर बीएसएफ का आई कार्ड दिखाने पर कडाई से पुछताछ की गई। गोल मोल जवाब देने पर बीएसएफ कार्यालय में पुछताछ किया गया। जिनके व्दारा उक्त नाम से किसी भी कर्मचारी का बीएसएफ में नहीं होना बताया गया। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध लोक सेवक का प्रतिरूपण कर अपना पहचान लोक सेवक के रूप में बताकर कुटरचित दस्तावेज का उपयोग करना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध* थाना मोहन नगर अपराध क्रमांक 735/2025 धारा 204, 319 (2) बीएनएस का अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफतार किया गया है। जिसे कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

गिरफतार आरोपी:-

सिमरनजीत सिंह पिता स्व कुलवंत सिंह उम्र 31 साल निवासी सुन्दर नगर मीरा कोट चौक एपरपोर्ट रोड
थाना कम्बोज जिला अमृतसर पंजाब हौल निवासी सिंधिया नगर सेंगर हाउस दुर्ग

जप्त समाग्री:-

  1. डिजायर कार क्रमांक सीजी 07 सीआर 90951
  2. बीएसएफ का फर्जी आई कार्ड ।
  3. ड्राईविंग लायसेंस।