🛑सुपेला पुलिस की सतर्कता से आरोपी गार्ड हुआ गिरफ्तार
भिलाई नगर 19 दिसंबर। थाना सुपेला के ओल्ड नेहरू नगर में हुए नकबजनी (चोरी) का आरोपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी के कब्जे से चोरी गया नगद 200000/-रू.,वोटर आईडी कार्ड व कंपनी के कागजात जप्त किए गए हैं। कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी अतुल कुमार अग्रवाल पिता बसंत कुमार अग्रवाल उम्र 54 साल पता बंगला नंबर 22.ओल्ड नेहरू नगर भिलाई ने 18 दिसंबर को थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 17 दिसंबर को शाम करीब 06: 30 बजे प्रार्थी अपने कारखाने से घर आकर ब्रीफकैश जिसमें 02 लाख रू नगद, स्वंय वोटर आईडी एवं कंपनी का अन्य कागजात रखा था । जिसे घर के प्राइवेट गार्ड सन्नी साहू को उपर कमरे में अपनी पत्नी को देने बोला गार्ड सनी साहू प्रार्थी के नगदी रकम रखे ब्रीफकेस की जगह अपने कमरे से दूसरा ब्रीफकेस अनिल अग्रवाल की पत्नी को दे दिया एवं प्रार्थी द्वारा दिया गया रुपए भरा ब्रीफकेस अपने कमरे में छुपा दिया। दूसरे दिन जब प्रार्थी अपनी पत्नी से ब्रीफकैश मांगा तो पत्नी ने गार्ड द्वारा दिया गया दूसरा ब्रीफकेस प्रार्थी को दिया। जिसमें चेक करने पर रुपए एवं अन्य कागजात नहीं थे। जिसपर उसके द्वारा सुपेला में नगदी रकम 02 लाख रूपए एवं अन्य दस्तावेज की चोरी होने से संबंधित
अपराध क्रंमाक 1501/2025 धारा 331(4),306 बी.एन.एस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही सन्नी साहू को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया ब्रीफकैश जिसके अंदर 02 लाख रूपये नगद तथा वोटर आईडी कार्ड व कंपनी के कागजात बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. अभय शुक्ला, आरक्षक आशीष साहू की सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी – सन्नी साहू पिता मिथलेश साहू उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम शिवपुरी वार्ड 18 आजाद चौक थाना जामुल दुर्ग।

