प्रदर्शनकारी जमीन कारोबारियों पर पुलिस ने भांजी लाठी , दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

प्रदर्शनकारी जमीन कारोबारियों पर पुलिस ने भांजी लाठी , दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


🔴रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन के विरोध में कर रहे थे चक्का जाम का प्रयास


🔴जिला प्रशासन से प्रदर्शन की नहीं ली थी अनुमति – ASP

दुर्ग, 01 दिसंबर। रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन दरों के विरोध में आज जमीन कारोबारी का आंदोलन चक्का जाम के लिए उतारू हो गया। पुलिस पर पानी पाउच फेक जाने के बाद आंदोलन उग्र हो गया। का जाम करने से रोक रही पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों ने हाथापाई की। इस पर पुलिस के द्वारा बाल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया गया। दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा।

छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरों के विरोध में दुर्ग के जमीन कारोबारियों का आंदोलन सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में कारोबारी कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन के बीच माहौल धीरे-धीरे तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने छह थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी।

दोपहर करीब 1 बजे प्रदूषण कार्यों के द्वारा पटेल चौक में पहुंचकर चक्का जाम हठ करने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना अनुमति के किए जा रहे आंदोलन को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए बैरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जवानों ने लाठीचार्ज किया गया। भीड़ को पीछे धकेला। लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी अलग-अलग दिशा में भागे, लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा इकट्ठा होकर विरोध जारी रखा। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान 8 से 10 कारोबारी को पुलिस ने जमीन कारोबारियों को हिरासत में ले लिया।

आंदोलन के लिए नहीं ली थी प्रशासन से अनुमति – सुखनंदन राठौर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने मीडिया को चर्चा में बताया कि आंदोलन कार्यों का प्रदर्शन जारी था परंतु इस पूरे आंदोलन के लिए किसी भी प्रकार की जिला प्रशासन से पुलिस प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी इसके बावजूद आज कानून व्यवस्था के विरुद्ध पटेल चौक पर चक्का जाम का प्रयास प्रदर्शन कार्यों के द्वारा किया गया जिन्हें पुलिस के द्वारा समझाइए देकर रोका गया परंतु वह नहीं माने उग्र होकर पुलिस पर पहले पानी के पाउच फेके गए उसके बाद पुलिस बल के साथ हाथापाई की गई जिसके कारण मजबूर होकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा फिलहाल 8 से 10 प्रदर्शन कार्यों को हिरासत में लिया गया है प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों की पहचान करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ये है जमीन कारोबारियों के विरोध की वजह

छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस की वजह से जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ गई हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और अंबिकापुर समेत कई जिलों में रियल एस्टेट कारोबारियों ने कीमतों का विरोध किया है।

रियल एस्टेट कारोबारियों ने गाइडलाइंस में बदलाव को बेतुका बताया है। उन्होंने सरकार से गाइडलाइंस में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे रजिस्ट्री का बायकॉट करेंगे।