🔴सामाजिक मंच का लाभ उठाना चाहिए – ताम्रध्वज
भिलाईनगर 01 दिसंबर। रविवार को साहू मित्र सभा भिलाईनगर की आम सभा के साथ युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ। समाज के लिए विशेष योगदान देने वालों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए समाज बड़ा आयोजन करता है, बड़ा मंच देता है। इस मंच में आकर अपना परिचय देने में संकोच नहीं करना चाहिए। युवक युवतियों को इस मंच का लाभ उठाना चाहिए।

प्रारंभ में साहू मित्र सभा भिलाईनगर के अध्यक्ष खेदराम साहू ने सामाजिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज की मांग पर शासन ने 20 लाख रु. स्वीकृत किया है। इसका काम शुरु हो गया है।

इनका किया गया सम्मान
समाज रत्न स्व.डॉ.मनराखन लाल स्मृति सम्मान जिला साहू संघ दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष नथेला राम साहू को, सर्वश्रेष्ठ पुरुष कार्यकर्ता भूपेन्द्र दास साहू, सर्वश्रेष्ठ महिला कार्यकर्ता श्रीमती अंजू साहू, सर्वश्रेष्ठ इकाई के रूप रूप में क्षेत्रीय साह मित्र सभा हुडको को सम्मानित किया गया। परिचायिका में विशेष सहयोग के लिए ठंगेश्वर साहू व मनोज साहू सम्मानित किए गए।
कोहका, कैम्प 1 व हाउसिंग बोर्ड इकाई की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय पत्रिका परिचायिका का विमोचन अतिथियों ने किया।

इसके बाद युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साह संघ के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू ने की। अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सलाहकार प्रदेश साह संघ रमेश साहू थे। अन्य अतिथियों में जितेन्द्र साहू, गिरवर बंटी साहू, डॉ. सरिता यशवंत साहू, विजय साहू, एमके साहू, तोरण अटल, डॉ. कामता साहू, दीपक साह, जनक राम साह आदि उपस्थित थे। उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, संगठन सचिव हीराशंकर साह व श्रीमती दीपेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष भरतराम साहू, कार्यालय सचिव गजेन्द्र गंजीर, सहसचिव अरुण कुमार साहू का भी विशेष सहयोग रहा। संचालन महासचिव उन्मेष साहू व आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष परस राम साहू ने किया।


