Bollywood news : ये गंदे-गंदे पैंट पहने..’, पैपराजी पर आगबबूला हुईं जया बच्चन,

Bollywood news : ये गंदे-गंदे पैंट पहने..’, पैपराजी पर आगबबूला हुईं जया बच्चन,


🔴बताया क्यों इनपर आता है इतना गुस्सा

सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 दिसंबर। एक्ट्रेस जया बच्चन ने एक बार फिर पैपराजी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही कहा कि वह खुद एक जर्नलिस्ट की बेटी हैं. मगर वह इस पैप्स कल्चर को सपोर्ट नहीं करती. इनके साथ उनका रिलेशनशिप जीरो है.
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से और पैप्स के साथ होने वाली नोकझोंक को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बार उन्होंने पैप कल्चर को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने जबरदस्ती फोटो वीडियो लिए जाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया. साथ ही कहा कि क्या ये देश के मीडिया को रिप्रेजेंट करते हैं? कहां से आए हैं ये लोग. वह खुद एक जर्नलिस्ट की बेटी हैं. उन्हें ऐसे लोगों पर गर्व है. लेकिन ये बाहर खड़े पैप्स पर नहीं.

रविवार को जया बच्चन एक पैनल में शामिल हुईं. वह मुंबई के ‘वी द वीमेन’ इवेंट का हिस्सा बनी जहां उन्होंने पपाराजी को लेकर अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर की. उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब वह फोटो वीडियो लेने के दौरान कमेंट पास करते हैं.

पैप्स पर गुस्साईं जया बच्चन

जया बच्चन पैप्स के साथ रिलेशनशिल को लेकर कहती हैं, ‘ये बहुत ही अजीब है. मैं खुद मीडिया का प्रोडक्ट हूं. लेकिन मेरा रिलेशनशिप पैप्स के साथ जीरो है. ये लोग है कौन? क्या ये ट्रेंड हैं हमारे देश के मीडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए? आप इन्हें मीडिया पुकारते हैं? मैं आती हूं मीडिया बैकग्राउंड से. मेरे पिता एक पत्रकार थे. ऐसे लोगों के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है.’

पैप्स की ट्रेनिंग पर उठाया सवाल

वह आगे कहती हैं, ‘मगर ये जो बाहर खड़े हैं. गंदी सी पैंट पहनकर और हाथ में मोबाइल लेकर. इन्हें क्या लगता है कि इनके हाथ में फोन है तो ये किसी की भी फोटो ले सकते हैं. किस तरह के ये कमेंट्स पास करते हैं. आखिर ये लोग हैं कौन. कहां से आते हैं. किस तरह की एजुकेशन है. इनका बैकग्राउंड क्या है?’

जया बच्चन कई बार हो चुकीं नाराज

कई वीडियो जया बच्चन के सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जहां वह पैप्स को झाड़ती नजर आती हैं. वह कई बार उन्हें फटकार लगाती हैं तो कई बार चुप होने का इशारा करती हैं. वह इससे पहले भी कई बार पैप्स कल्चर पर सवाल उठा चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) में नजर आई थीं.