🔴मगर स्वाद के है सभी दीवाने
सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 नवंबर। ट्रेन और फ्लाइट में यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? ऐसे नियम आपने सोशल मीडिया पर तो खूब पढ़े होंगे मगर आज हम आपको बेहद खास नियम बताने जा रहे हैं।
Interesting Facts: फ्लाइट का सफर करना हर किसी का सपना होता है मगर ट्रेन में सफर तो सभी ने किया होगा। आवागमन के दोनों साधनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को कई तरह के नियमों का पालन करना होता है। कई सामान्य नियमों से लोग भलीभांति परिचित होते हैं मगर कुछ ऐसे नियम होते हैं जिनसे यात्री अनभिज्ञ होते है। ट्रेन और फ्लाइट में सफर के दौरान एक और खास चीज का ध्यान रखना होता है। ये नियम एक ऐसे फल के संदर्भ में है जो शायद ही किसी शख्स का नापसंद होगा। दरअसल, हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे फल के बारे में जिसे ट्रेन और फ्लाइट दोनों साधनों में लेकर जाना पूरी तरह से बैन है। क्या आपको पता है कि ऐसा कौन सा फल है जो दोनों जगह वर्जित है ? यदि आपको नहीं पता है तो आज हम आपको बताएंगे।
ट्रेन और फ्लाइट में ये चीजें हैं वर्जित
वैसे तो ट्रेन और फ्लाइट में कई तरह की चीजों पर बैन है। जैसे- मृत मुर्गे, पटाखे, विस्फोटक, एसिड, सिगरेट आदि। मगर हम आपको कुछ खास चीजें बता देते हैं जो ट्रेन में बैन हैं।
गैस सिलेंडर (खाली भी), पटाखे, सिगरेट, माचिस और लाइटर
एसिड, तेल, ग्रीस और अन्य संक्षारक या ज्वलनशील रसायन
शराब पीकर सफर करना और शराब साथ ले जाना भी प्रतिबंधित है
सड़ी हुई या बदबूदार चीजें ले जाना मना है
इलेक्ट्रिक केतली जैसे उपकरण वर्जित हैं
ट्रेन और फ्लाइट में कौन सा फल बैन है
आप सोच रहे होंगे कि, ट्रेन और फ्लाइट का सफर करते समय हम कई तरह के फलों का सेवन करते हैं तो ऐसा कौन सा फल हो सकता है जिसे लेकर यात्रा करना मना है। तो अब हम आपको बता देते हैं कि, ‘सूखा नारियल’ इकलौता ऐसा फल है जिसे अगर आप ट्रेन या फ्लाइट में लेकर गए तो शायद आप मुसीबत में पड़ जाएं। दरअसल, सूखे नारियल को ज्वलनशील माना जाता है क्योंकि इसका बाहरी आवरण तुरंत आग पकड़ सकता है ऐसे में सुरक्षा दृष्टि से इस फल को ट्रेन और फ्लाइट लेकर जाने पर बैन है। अगर इसके बाद भी कोई इस फल को लेकर यात्रा करता है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है या फिर सजा हो सकती है।
अब अगर आप ट्रेन या फ्लाइट से सफर करें तो एक बार इस नियम को जरूर याद कर लें नहीं तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया में किए गए दावों पर आधारित है। सीजी न्यूज ऑनलाइन किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।


