🔴 स्टूडेंट्स को भविष्य में मिलेंगे जो JOB के अवसर
दुर्ग 28 नवंबर। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) दुर्ग में नैस्कॉम फ्यूचर स्किल्स प्राइम के साथ हुए एम.ओ.यू. के अंतर्गत छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी कौशल प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल जारी है। प्राचार्य डॉ. एस. के. जायसवाल के मार्गदर्शन, एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह वाधवा के पर्यवेक्षण तथा फ्यूचर स्किल्स प्राइम, सेंट्रल इंडिया के रीजनल हेड के. श्रीनु के सहयोग से BIT के विद्यार्थियों को नैस्कॉम के Future Skills Prime जो कि भारत सरकार द्वारा समर्थित एक राष्ट्रीय तकनीकी स्किलिंग हब है-के विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
इस एम.ओ.यू. का सफल समन्वयन डॉ. अभिषेक चक्रवर्ती एवं डॉ. सुनील कुमार द्वारा किया गया। पिछले वर्ष लगभग 200 छात्रों ने इन कोसों में भाग लिया और सफलतापूर्वक प्रमाणित हुए। वर्तमान सत्र में भी एमबीए विभाग के छात्रों द्वारा अनेक कोर्स पूर्ण किए जा चुके हैं।
के. श्रीनु ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्यूचर स्किल्स प्राइम छात्रों को प्रतिष्ठित संगठनों में समर इंटर्नशिप दिलाने में सहयोग करेगा तथा आगामी समय में छात्रों के लिए एक बड़े जॉब फेयर के आयोजन की भी योजना है। उन्होंने यह भी बताया कि फ्यूचर स्किल्स प्राइम द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाणपत्र पूरी तरह मान्य एवं उद्योग द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, क्योंकि ये नैस्कॉम के उद्योग समर्थित प्रमाणन, नेशनल ऑक्यूपेशनल स्टैंडर्ड्स (NOS) तथा नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) के अनुरूप होते हैं।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के इस युग में BIT दुर्ग नवीन तकनीकों, नवाचार एवं प्रायोगिक शिक्षण पर जोर देते हुए छात्रों को भविष्य के रोजगार अवसरों के लिए सशक्त बना रहा है। यह पहल न केवल छात्रों के कैरियर का मजबूत आधार तैयार कर रही है, बल्कि भारत को डिजिटल कौशल संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय योगदान है।

