सीजी न्यूज ऑनलाइन, 27 नवंबर। माना एयरपोर्ट पर आज से तीन दिन आगमन (अराइवल) द्वार नंबर एक बंद रहेगा। ऐसा डीजी कांफ्रेंस में आ रहे वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने किया गया है। मिली जानकारी अनुसार अन्य यात्री आगमन द्वार -2 से आ जा सकेंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने आज रिहर्सल के दौरान यह निर्णय लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन को तत्काल लागू करने कहा है। एजेंसियों ने एसपीजी के साथ आज एयरपोर्ट से कांफ्रेंस स्थल आईआईएम तक सुरक्षा ड्रिल किया। और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है।

