🔴ज्योत्सना, जूली रानी एवं गीतांजलि ने बनी विजेता, जगन्नाथ मंदिर सेक्टर–6 भिलाई नगर का आयोजन
भिलाईनगर, 26 नवम्बर। ग्रीनसिटी उत्कल सांस्कृतिक परिषद, जगन्नाथ मंदिर सेक्टर–6 भिलाई नगर में आज झोटी (रंगोली) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। मार्गशीर्ष मास के प्रत्येक गुरुवार को माता लक्ष्मी का पूजन उत्कलवासियों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
पूजा से एक दिन पूर्व बुधवार को गाय के गोबर से आंगन को लीपने तथा उस पर लाल गेरू से गोला बनाने की परंपरा है। इसके बाद चावल को भिगोकर पीसने से बने घोल से झोटी (रंगोली) अंकित की जाती है। यह उत्सव पूर्णतः पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक आस्था के साथ मनाया जाता है।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित झोटी प्रतियोगिता में 100 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए एक निर्णायक दल गठित किया गया, जिसमें ज्योति पंडा, शय्यल साहू एवं सागरिका रथ शामिल थीं। निर्णायकों द्वारा माता लक्ष्मी पूजा से संबंधित सभी पारंपरिक तत्वों को आधार बनाकर परिणाम घोषित किए गए।

विजेता
प्रथम पुरस्कार : ज्योत्सना मलिक
द्वितीय पुरस्कार : झूली रानी
तृतीय पुरस्कार : गीतांजलि त्रिपाठी
कार्यक्रम का सफल आयोजन उत्कल सांस्कृतिक महिला मंडल द्वारा किया गया। आयोजन में सहयोग देने वालों में—
संजू साहू, अनीता मिश्रा, मिनती रथ, संध्या महापात्र, सरोजिनी पाणिग्रही, नमिता साहू, शय्यल साहू, झुनू पात्रो, पुष्पलता कर, अंजली चौधरी, विजयलक्ष्मी साहू, गीतांजलि साहू, गीतांजलि चौधरी, विजयलक्ष्मी पंडा, रीना दास, रेखा दास, पवित्रा मिश्रा, मंजू नाहक, प्राप्ति पाणिग्रही, सविता नाहक, सरिता साहू, ममता मिश्रा, मिनती नायक, मिनती मिश्रा, सुंदरी जैना, मंजू विश्वाल, लीना बिसवाल, रीता रथ, कुंनी साहू, मीना राव, रुनु साहू, इंद्राणी पाड़ी, इंदिरा रथ, श्रीलता, श्यामली दास, सविता साहू, पूजा साहू, दमयंती साहू, सागरिका रथ, पूजा नायक, मानसी पत्रा, पुष्पांजलि पंडा, ज्योति पंडा, अंजलि पटनायक, भाग्य दलेई, पूजा महांति, नमिता त्रिपाठी, गीतांजलि त्रिपाठी, झूली रानी साहू, ज्योत्सना मलिक, लुसी नायक, सुषमा साहू, सस्मिता मान्या, लक्ष्मी साहू, BH पदमा राणी तथा अन्य अनेक सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर माता लक्ष्मी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।


