🔴उद्योगपतियों के इशारे पर बनाए गए श्रम कोड संहिता का हर मोर्चे पर होगा विरोध
भिलाईनगर, 26 नवम्बर। केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता उद्योगपतियों के इशारे पर बनाई जा रही है जिसका हर मोर्चे पर ट्रेड यूनियन द्वारा विरोध किया जाएगा। भिलाई में भी संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा आज सेल परिवार चौक में शाम 5:45 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके तहत केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी।
आपको बता दें कि श्रम कोड संहिता की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। देश भर में सभी ट्रेड यूनियनों द्वारा श्रम कोड संहिताकरण के विरोध में बुधवार 26 नवंबर को प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियनों (एटक, इंटक, एच एम एस, एक्टू, स्टील वर्कर्स यूनियन, सीटू एवं अन्य) द्वारा भी श्रम कोड संहिताकरण के खिलाफ 26 नवंबर को शाम 5:45 बजे सेल परिवार चौक सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
संयुक्त ट्रेड यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह ने कहा कि आज का यह सांकेतिक प्रदर्शन लोगों तक मैसेज देने के लिए किया जा रहा है आगे का आंदोलन सेंट्रल ट्रेड यूनियन के साथ चर्चा के बाद किया जाना है। आज के इस प्रदर्शन में सभी साथियों से अपील की है कि श्रम कोड संहिताकरण के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। क्योंकि जब तक सरकार का विरोध नहीं होगा तब तक वह इसी प्रकार से एक तरफ उद्योगपतियों के इशारे पर श्रम कानून बनाते रहेंगे।


