श्रम कोड संहिता के खिलाफ BSP के ट्रेड यूनियन का विरोध प्रदर्शन 26 नवंबर को

श्रम कोड संहिता के खिलाफ BSP के ट्रेड यूनियन का विरोध प्रदर्शन 26 नवंबर को


भिलाईनगर, 24 नवंबर। श्रम कोड संहिताकरण के विरोध में 26 नवंबर को पूरे ट्रेड यूनियन के द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन किए जायेंगे। इसी देशव्यापी प्रदर्शन के तहत भिलाई में BSP के विभिन्न ट्रेड यूनियन के द्वारा 26 नवंबर के शाम 5:45 बजे सेल परिवार चौक सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता कानून से संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ-साथ यह कानून क्रियान्वित भी हो चुके हैं। देश भर में सभी ट्रेड यूनियनों द्वारा श्रम कोड संहिताकरण के खिलाफ है। किसी के तहत देशव्यापी विरोध 26 नवंबर को किया जाएगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियनों (एटक इंटक, एच एम एस, एक्टू, स्टील वर्कर्स यूनियन, सीटू एवं अन्य द्वारा भी श्रम कोड संहिताकरण के खिलाफ 26 नवंबर को शाम 5:45 बजे सेल परिवार चौक सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
संयुक्त ट्रेड यूनियन ने सभी साथियों से अपील है कि श्रम कोड संहिताकरण के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।