BSP के भीतर सड़क दुर्घटना में ठेका श्रमिक की मौत : परिजनों ने मेन गेट रोड पर किया जाम

BSP के भीतर सड़क दुर्घटना में ठेका श्रमिक की मौत : परिजनों ने मेन गेट रोड पर किया जाम


🔴2 घंटे तक किया प्रदर्शन, अनुकंपा नियुक्ति पत्र व मुआवजा राशि देने के आश्वासन बाद माहौल हुआ शांत

भिलाईनगर, 18 नवंबर। भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर सड़क हादसा में ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों के द्वारा दो घंटे तक इस्पात भवन और मेन गेट जाम करके प्रदर्शन किया गया। परिजनो के समर्थन में छावनी क्षेत्र के रहवासी भी सड़क पर बैठे रहे। प्रबंधन की ओर से अनुकंपा नियुक्ति का पत्र बुधवार को दिए जाने एवं ठेका कंपनी की ओर से 10 लाख रुपए बीमा की राशि दिए जाने का आश्वासन प्राप्त होने पर प्रदर्शन समाप्त किया गया।

बीएसपी प्रबंधन की ओर से प्रभारी सीजीएम एचआर जीएम IR जेएन ठाकुर ने हालात को बिगड़ने से संभाल लिया गया।

पीड़ित पक्ष को छत्तीसगढ़ी में समझाकर माहौल को नियंत्रित किया। शाम करीब 5 बजे एचआरडी की तरफ की सड़क को खोल दिया गया। साढ़े 5 बजे मेन गेट मार्ग भी फ्री कर दिया गया। मृतक मजदूर परिजन और समर्थक वहां से हट गए।

इससे पहले एचआरडी में पीड़ित परिवार, छावनी की महिला पार्षद, बीएसपी से जीएम जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, संजय द्विवेदी, यूनियन से संजय साहू, राजेंद्र परगनिहा, बृज बिहारी मिश्र, वंश बहादुर सिंह, शिव बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

दोपहर साढ़े 3 बजे अचानक से इस्पात भवन के सामने बीच सड़क पर लोग धरने पर बैठ गए थे। CISF जवानों को भी कुछ समझ में नहीं आया। हालात बेकाबू हो चुका था। सड़क पर आवागमन बाधित हो गया था। आनन-फानन में मेन मेट की तरफ जाने वाले रास्ते पर जवानों को मुस्तैद कर दिया गया। किसी को भी मेन गेट की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा था।

इस बीच प्रबंधन के साथ चर्चा में तय हुआ कि अनुकंपा नियुक्ति का पत्र बुधवार सुबह परिवार को सौंप दिया जाएगा। साथ में नियम के तहत जो भी राशि बन रही है, वह अदा की जाएगी। वहीं, ठेकेदार से पीड़ित परिवार ने 50 लाख रुपए की मांग की। ठेकेदार ने 10 लाख रुपए इंश्योरेंस का पैसा देने की बात कही।
मुआवजा के रूप में इतनी बड़ी राशि देने को सहमत नहीं हुए। इसको लेकर पेंच फंसा हुआ था। बीएसपी प्रबंधन से सहमति बनने के बाद परिवार वालों ने रास्ता खोल दिया। अब बुधवार को ठेकेदार से दोबारा बातचीत होगी। इसके बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।

तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार ठेका श्रमिक को कुचला

साइकिल से ठेका श्रमिक हर्षवर्धन निषाद आज सुबह अपने कार्यस्थल पर जा रहा था। एसपी 3 अनुपम गार्डेन के सामने तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दिया। साइकिल क्षतिग्रत हो गई है। हादसे के बाद हाइवा समेत चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। ठेका श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मृत ठेका श्रमिक जीआरई इंटरप्राइजेस का लेबर बताया जा रहा है। हादसे की खबर लगते ही बीएसपी उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।