दुर्ग पुलिस ने कॉलेज के रजिस्ट्रार एवं प्रिंसिपल की लगाई क्लास

दुर्ग पुलिस ने कॉलेज के रजिस्ट्रार एवं प्रिंसिपल की लगाई क्लास


🔴कार्यक्रम के आयोजन की पूर्व जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति

भिलाई नगर 14 नवंबर। जिला एवं पुलिस प्रशासन व्दारा महाविद्यालयों, विश्व विद्यालय प्रबंधकों/ प्राचार्यों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। संस्थान में कार्यक्रम के आयोजन की पूर्व से अनुमति लेनी होगी। अनुमति की सूचना पुलिस एवं प्रशासन को देनी होगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि आज 14 नवंबर को जिले के विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रारों एवं महाविद्यालय के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विगत दिवस हुए घटना को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने हेतु सूचित किया गया। किसी भी आयोजन की अनुमति पूर्व से जिला प्रशासन से प्राप्त कर, कार्यक्रम के पूर्व इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने हेतु सूचित किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग विजय अग्रवाल व्दारा विश्वविद्यालय/महाविद्यालय परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, कार्यक्रम की सूचना पूर्व से दिए जाने, छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दिए जाने, नशा मुक्ति का पालन किए जाने एवं अवैध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किए जाने हेतु बताया गया। पुलिस के इमरजेंसी मोबाईल फोन नम्बर से भी अवगत कराया गया। किसी भी प्रकार की सूचना होने पर पुलिस को अवगत कराया जावे।

अपर कलेक्टर दुर्ग अभिषेक अग्रवाल द्वारा बताया गया कि यदि विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उसकी अनिवार्य रूप से अनुमति अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त कर कार्यक्रम की सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दी जाए जिससे आवश्यक नियंत्रण बना रहे।

मीटिंग में सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एसएस विंध्यराज डीएसपी यातायात एवं लगभग 70 महाविद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित थे ।