मैत्री विद्या निकेतन में 37वाँ वार्षिक उत्सव “नवरंग 2025” का भव्य आयोजन

मैत्री विद्या निकेतन में 37वाँ वार्षिक उत्सव “नवरंग 2025” का भव्य आयोजन


🔴नवरंग 2025” उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ मनाया गया

भिलाईनगर, 14 नवम्बर। मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिसाली में 37वाँ वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह “नवरंग 2025” उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री, ग्रामोद्योग मंत्री तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेंद्र यादव जी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में के.के. मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग की उपकुलपति डॉ. मोनिका शर्मा शामिल हुईं। इसके साथ ही बोरसी के पार्षद एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष साजन भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संस्था के प्रबंधक एस. सजीव सुधाकरन ने आत्मीय स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या डॉ. सजीता थंबी ने विद्यालय की उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति तथा वर्ष भर की उल्लेखनीय गतिविधियों पर आधारित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को फाउंडर प्रेसिडेंट छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर किंतु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्गीय श्री गंगाधरन एवं स्वर्गीय श्री भास्करन की स्मृति में कुल 12 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “मैत्री” का विमोचन भी किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र यादव ने विद्यार्थियों से केवल अंक-आधारित अध्ययन तक सीमित न रहकर, शैक्षणिक, बौद्धिक, शारीरिक व रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहने और सोशल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. मोनिका शर्मा ने शिक्षकों को विद्यालय की “रीढ़” बताते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों का विकास करता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने हेतु प्रेरित करें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति का शुभारंभ “ज़िन्दगी जिंदादिली” समूह गीत के साथ हुआ। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने परिवार की महत्ता और कल्पना लोक पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए। प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण तथा शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने शिव वंदना और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया। हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों की नारी शक्ति और विविधता में एकता पर आधारित प्रभावशाली प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही।

समारोह में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरण, प्रबंधकद्वय श्री एस. सजीव एवं श्री एस. साजन, उपप्राचार्या डॉ. बीना सजीव, प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशी साजन, मैत्री विद्या निकेतन पाटन की प्राचार्या श्रीमती अंबाली, भिलाई मैत्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुरेखा पाटिल सहित विद्यालय परिवार उपस्थित था।

कार्यक्रम का आकर्षक संचालन डॉ. बीना सजीव, श्रीलता धावला, किरण टाटिया, प्राची साहू, अनिर्बान मुखर्जी, जया साहू, आकांक्षा, सोनाक्षी चौबे और शिवांश सिंह अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशी साजन ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।