व्यापारी का 5 लाख रुपए से भरा बैग दुपहिया वाहन से गिरा, सुपेला पुलिस ने खोज कर लौटाया

व्यापारी का 5 लाख रुपए से भरा बैग दुपहिया वाहन से गिरा, सुपेला पुलिस ने खोज कर लौटाया


भिलाईनगर, 10 नवंबर। व्यवसायी का रास्ते में 5 लाख रुपए से भरा बैग दोपहिया वाहन से गिरकर गुम हो गया था। जिसे सुपेला पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से खोज और व्यापारी को लौटा दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि आवेदक जितेन्द्र जैन पिता विजय कुमार जैन उम्र 33 साल निवासी 2/1 नेहरू नगर सुपेला जिला दुर्ग जो पेशे से व्यवसायी है। आज घर की आवश्यकता के लिए मार्बल लेने गये थे,जो रास्ते में कहीं पर इनकी एक्टिवा वाहन से बैग में रखे 5 लाख बैग सहित गिर गया, रकम व बैग गुमने की सूचना पर थाना द्वारा आवश्यक पुलिस बल लगाकर घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे एवं आमजनों से पूछताछ कर संजय गुप्ता पिता विभूतिनाथ उम्र 30 साल न्यु कृष्णा नगर सुपेला जिला दुर्ग से रकम 5 लाख बैग सहित बरामद कर आवेदक जितेन्द्र जैन पिता विजय कुमार जैन उम्र 33 साल निवासी 2/1 नेहरू नगर सुपेला को सुपूर्द किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव,आरक्षक सुर्यप्रताप सिंह राजपुत, धर्मेन्द शुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।