🔴निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR) संबंधी कार्यक्रम की प्रक्रिया दुर्ग मे शुरू – सुरेंद्र
दुर्ग, 09 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार एवं विगत दिनों रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी की मुख्य उपस्थिति में निर्वाचन नामवालियों की विशेष गहन पूर्ण आरक्षण ( SIR ) की कार्यशाला के पश्चात दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई |कार्यशाला में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ,महामंत्री दिलीप साहू, विनोद अरोरा उपस्थित रहे|
कार्यशाला को ( SIR ) के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई साथ ही आगामी दिनों मंडल स्तरीय कार्यशाला के आयोजन का दिशा निर्देश देते हुए कार्यक्रम के संपादन हेतु विधानसभा स्तरीय, एवं मंडल स्तरीय प्रभारीयो की घोषणा की गई
आयोजित कार्यशाला को जिला भाजपा तक सुरेंद्र कौशिक संबोधित करते हुए कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 1. 1.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामवलीयो की विशेष गहन पूर्ण आरक्षण ( SIR )संबंधी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है |चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर को देश के 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के दूसरे फेज का ऐलान किया था। शेड्यूल के मुताबिक, 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फॉर्म प्रिंटिंग और ट्रेनिंग का काम होना था। अब आज यानी 4 नवंबर से एसआईआर प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे बताया कि 2003 ( SIR )का कार्य हो चुका है उसे समय जिन लोगों ने परीक्षण करवाया था उन्हें किसी प्रकार का वर्तमान तकलीफ नहीं होगी जिनका नाम परीक्षण नहीं रहा होगा वह अपने परिवार के परीक्षित व्यक्ति का दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे उसे आधार पर उनका SIR परीक्षण होगा | 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर का फॉर्म बांटेंगे और फिर इसी के आधार पर 9 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रूफ नहीं है, लेकिन इसे एसआईआर प्रक्रिया में पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। निर्वाचक नामावली योग की विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) करने का मुख्य उद्देश्य है कि कोई अवैध नागरिक ना जुड़े और भारत का वैध नागरिक ना छूटे, जिससे मतदाता सूची शुद्ध हो |
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे बताया कि एसआईआर के दौरान आपको इन 11 दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी केंद्र या राज्य सरकार या पीएसयू के नियमित कर्मचारी या पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश 1 जुलाई, 1987 से पहले सरकार/स्थानीय प्राधिकरण/बैंक/डाकघर/एलआईसी/पीएसयू द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र, प्रमाण पत्र या दस्तावेज आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र,पासपोर्ट,मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन या शैक्षिक प्रमाण पत्र,स्थायी निवास प्रमाण पत्र,वन अधिकार प्रमाण पत्र,ओबीसी/एससी/एसटी या कोई भी जाति प्रमाण पत्र,राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर राज्य या स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर,सरकार द्वारा जारी कोई भी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र श्री कौशिक ने आगे कहां की निर्वाचन नामवालीयो की विशेष गहन पुनरीक्षण अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल है।

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आगे कहा कि गणना पत्रों की छपाई व बीएलओ को प्रशिक्षण- 28 अक्टूबर 2025 से तीन नवंबर 2025 तक हो चुका है
घर-घर जाकर पुनरीक्षण का काम- चार नवंबर 2025 से चार दिसंबर 2025 तक।
मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन- 09 दिसंबर 2025 दावे और आपत्तियों का समय-09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक।
दस्तावेजों की जांच के लिए नोटिस, सुनवाई, सत्यापन: 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन- 07 फरवरी 2026 को होगा।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि एसआइआर क्यों जरूरी है। आयोग के मुताबिक बदलते शहरीकरण में लोगों का तेजी से विस्थापन हो रहा है। यह इसकी एक बड़ी वजह है। दूसरा इसके चलते कई जगहों पर लोगों के मतदाता सूची में दो-दो जगह से नाम दर्ज है। तीसरा मतदाता सूची में मतदाताओं के मृत होने के बाद भी नामों का हटाया न जाना है।चौथी वजह देश के तमाम हिस्सों में गलत तरीके से घुसपैठ करके बड़ी संख्या में लोगों ने मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जुड़वा लिया है।
SIR के दौरान इनसभी पहलुओं की गंभीरता से जांच हो सकेगी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक जानकारी देते बताएं कि भाजपा जिला संगठन के अंतर्गत पाटन विधानसभा में मतदान केदो की संख्या 250 कुल मतदाताओं की संख्या 222681 है, दुर्ग ग्रामीण में 230 मतदान केदो की संख्या है 222544 मतदाता है, दुर्ग शहर विधानसभा में 226 मतदान केदो की संख्या कुल मतदाताओं की संख्या 236265 है संगठन जिले में साजा विधानसभा के धमधा मंडल और लिटिया बोरी मंडल आते हैं जिसमें लगभग 110 बुथ आते हैं | ERO/AERO यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई पात्र नागरिक मतदाता पंजीयन से ना छूटे कोई अपात्र व्यक्ति मतदाता पंजीयन ना हो मैं आम जनमानस से अपील करता हूं कि समस्त प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों और और कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग प्रदान करें |
आयोजित कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री दिलीप साहू ने किया आभार महामंत्री विनोद अरोरा ने किया |
आयोजित कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, हर्ष चंद्राकर, अशोक राठी,राजीव पांडेय, मंत्री गिरेश साहू, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सेन, कार्यालय मंत्री सैयद आसिफ अली,सह कार्यालय मंत्री राहुल पंडित, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, मंडल भाजपा अध्यक्ष कमलेश फेकर, कौशल साहू, बंटी चौहान, महेंद्र लोढ़ा ,मनमोहन शर्मा, राजू जंघेल, अनुपम साहू, बीरबल पटेल लोकेंद्र ब्रह्म भट्ट कमलेश चंद्राकर शीतला ठाकुर वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर, विनायक नातु, रजा खोखर, लोकमणी चंद्राकर, सौरभ चौबे तेखन सिन्हा ,नीलेश अग्रवाल,जय श्री राजपूत, सानिध्य चंद्राकर, उमंग ताम्रकार, ताम्रध्वज साहू उपस्थित रहे|


