खूबचंद बघेल कॉलेज भिलाई – 3 के पास तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, मौत

खूबचंद बघेल कॉलेज भिलाई – 3 के पास तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, मौत


🔴कार चालक के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में मामला दर्ज

भिलाईनगर, 06 नवंबर। खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई 3 के सामने 4 नवंबर की रात्रि 8:30 बजे के करीब सफेद रंग की कर के द्वारा बुजुर्ग को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर की रात्रि 8:30 बजे के करीब बुजुर्ग लक्ष्मण राव को सफेद कार क्र0 CG 04 DR 7055 का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक उतावले पन से कार चलाकर ठोकर मारा है। ठोकर लगने से लक्ष्मण राव के सीना सिर दोनो हाथ पीठ मे शरीर मे आई चोंट के कारण उसकी मृत्यु हुई। मृतक के भतीजे रवि कुमार पिता के रंगाचारी उम्र 49 पदुमनगर भिलाई की रिपोर्ट पर से अप0क्र0 00/25 धारा 106(1) बीएनएस 184 एमव्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।