दुर्ग 03 नवंबर। रानीतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरीद गांव में सोमवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। दातून तोड़ने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया। मृतिका की शिनाख्त राधाबाई (55) के रूप में हुई है।
रानीतराई पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। गांव की रहने वाली राधाबाई और हेमा भारती (27) के बीच दातून तोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान राधाबाई को अंदरूनी चोट लगी, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी महिला से पूछताछ जारी है।
रानीतराई थाना प्रभारी ने बताया कि दो महिलाओं के बीच दातून तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े की वजह से एक महिला को अंदरूनी चोट लग गई थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


