सीजी न्यूज ऑनलाइन, 01 नवंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने जून में हुई राज्य सेवा परीक्षा 2024 (मेंस) के परिणाम चार महीने बाद आज जारी कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कुल 3737 अभ्यर्थियों ने मेंस परीक्षा दी थी, जिसमें से 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। इंटरव्यू 10 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।

