सेक्टर 6 A मार्केट में गद्दा पर्दा दुकान में लगी भीषण आग, 4 गाड़ी पानी की बौछार से काबू पाया

सेक्टर 6 A मार्केट में गद्दा पर्दा दुकान में लगी भीषण आग, 4 गाड़ी पानी की बौछार से काबू पाया


भिलाई नगर 26 अक्टूबर। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर को सेक्टर 6a मार्केट स्थित गद्दा पर्दा दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल की तीन टीम ने पहुंचकर चार गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया। दुकान में आग कैसे लगी ज्ञात नहीं हो सका है।


जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर 1:40 बजे बीएसपी सेक्टर 6 A मार्केट स्थित विशाल जैन के ( गद्दा और पर्दों की ) दुकान पर आग लगने की सूचक पर तत्काल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के 3 दमकल टीम को मौके पर रवाना किया गया। मौका स्थल पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों बड़े बहादुरी से धुएं से भरे दुकान में घुसकर आग को 4 गाड़ी पानी के द्वारा कंट्रोल किया ।

जिसमें कुछ फायर कर्मचारी दुकान के सामने दुकान के ऊपर और दुकान के पीछे से लगातार कार्य कर आग पर काबू पाया। आग को अन्य दुकानों तक बढ़ने से रोक लिया।

गद्दा पर्दा दुकान में आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। आग लगने के कारण की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पन्द्रह से अधिक फायर कर्मचारी शामिल रहे।

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के अग्निशमन कार्यालय नंबर दुर्ग – 0788-2320120, 2320121, 2322571, 112* से संपर्क किया जा सकता है