सीजी न्यूज ऑनलाइन, 24 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ सरकार ने रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया है। 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश में सभी स्कूल कालेज एवं समस्त शैक्षिक संस्थानों में स्थानीय व सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। 1 नवंबर को शनिवार है, लिहाजा कार्यालयों में पहले से ही अवकाश हैं। बैंक, कोषालय पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है जो इस प्रकार है –


