दुर्ग ब्रेकिंग : दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

दुर्ग ब्रेकिंग : दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


🔴शरीर में मिले चोट के निशान, मृतक के पहचान के प्रयास जारी

दुर्ग, 21 अक्टूबर। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पहले गेट के परिसर के अंदर एक अज्ञात युवक का शव आज सुबह मिला। शरीर में पीठ एवं गले के पास धारदार हथियार के चोट के निशान मिले। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की है। मोहन नगर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दुर्ग जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन के पहले गेट के परिसर में आज सुबह एक युवक का शव देखा गया था। इसकी सूचना मिलते ही मौके स्थल पर मोहन नगर पुलिस पहुंची। अवलोकन के दौरान मृतक के शरीर में पीठ एवं गले के पास किसी धारदार हथियार से चोट के निशान देखे गए। जिसके कारण हत्या की संभावना व्यक्त की गई है।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मोहन नगर पुलिस के द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत किस प्रकार से हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मोहन नगर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मृतक की पहचान के प्रयास के साथ मामले की विवेचना की जा रही है।

दीपावली की रात दो हत्याएं

जिले में दीपावली की रात दो हत्याएं होने के मामले सामने आए हैं। जहां छावनी थाना क्षेत्र में बैरागी मोहल्ला पावर हाउस में पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर बीच-बचाव कर रहे अधेड़ की कटर से कटकर हत्या कर दी गई। हालांकि छावनी पुलिस के द्वारा इस हत्याकांड पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

वही दुर्ग रेलवे स्टेशन में एक युवक का शव मिल जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं।