सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 20 अक्टूबर। अमेज़न ने कहा है कि उसकी क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा में तकनीकी दिक़्क़त आ रही है, जिसके कारण कई वेबसाइट्स और ऐप्स प्रभावित हुए हैं.
स्नैपचैट, डुओलिंगो और रोब्लॉक्स काम नहीं कर रहे हैं. यह समस्या अमेज़न वेब सर्विसेज़ (एडब्ल्यूएस) से जुड़ी बताई जा रही है.
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक़, सोमवार की सुबह इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर दिक़्क़तों की रिपोर्ट अचानक बढ़ गई.
अमेज़न वेब सर्विसेज़ क्या है?
अमेज़न वेब सर्विसेज़ (एडब्ल्यूएस) कंपनी का क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीज़न है, जिसकी तकनीकी सेवाओं पर दुनियाभर की लाखों कंपनियों की वेबसाइट्स और प्लेटफ़ॉर्म्स निर्भर करते हैं.
आपके स्मार्टफ़ोन पर मौजूद कई ऐप्स वास्तव में एडब्ल्यूएस के डेटा सेंटरों पर चलते हैं.
अपनी सर्विस स्टेटस पेज पर दी गई जानकारी में एडब्ल्यूएस ने कहा कि उसके यूएस-ईस्ट-1 रीजन की कुछ सेवाओं में “रिक्वेस्ट पर बड़ी संख्या में एरर रेट” देखी जा रही है