सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 20 अक्टूबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल सोमवार को दीपावली के मौके पर जेल में बंद अपने पुत्र चैतन्य से नहीं मिल पाए। उन्होंने इसकी जानकारी दी है।
शराब घोटाला केस में चैतन्य सेंट्रल जेल में बंद हैं। भूपेश को अपने बेटे चैतन्य से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली।
भूपेश ने एक्स पर लिखा कि दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था।
पर दीवाली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी।
@narendramodi और @AmitShah की कृपा से बेटा जेल में है।
आज दीवाली है पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है।
बहरहाल, सबको दीवाली की शुभकामनाएं।