दुर्ग में स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने राइस मिल की महिला वर्कर को कुचला

दुर्ग में स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने राइस मिल की महिला वर्कर को कुचला


🔴मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

दुर्ग 12 अक्टूबर। पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को जिंदल राइस मिल चंदखुरी की महिला वर्कर के कचरा फेंकने कंपनी से बाहर निकलते ही सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कुचल दिया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा कल देर रात तक स्टेट हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया गया। मौके स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए।

पुलगांव पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका महिला कर्मी श्रीमती उत्तर साहू पति लेख राम साहू 37 वर्ष जिंदल राइस मिल चंदखुरी में कार्य करती थी। कल शाम को करीबन 5:00 बजे कचरा फेंकने के लिए कंपनी के गेट से बाहर निकाली ही थी कि रोड पर आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक जी 04 एल एल 1889 के चालक के द्वारा खतरनाक एवं लापरवाहीपूर्वक गाडी चलाकर उत्तर साहू को कुचल दिया। इस भयानक हादसे में महिला कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर स्टेट हाईवे पर देर रात तक चक्का जाम कर दिया गया। मुकेश स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के द्वारा समझे जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। तब पुलवामा पुलिस के द्वारा शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक महिला के भाई रोशन साहू पिता रेखराम साहू उम्र 35 साल पता सडक पारा चंदुखरी की रिपोर्ट पर से आप ए ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।