बर्थ डे पार्टी मना लौट रहे 9 लोगों की स्कार्पियो को ट्रक की ठोकर, एक युवक की मौत, आठ घायलों में चार गंभीर
राजनांदगांव, 22 जून। खैरागढ़ इलाके के प्रधानपाठ बैराज से जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे दोस्तों की स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ अन्य युवकों को भी मामूली चोटें आई हैं। हादसा डोंगरगढ़ रोड बढ़ईटोला के दामरी चौक के पास हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भैंसातरा में रहने वाले युवक अपने ही ग्रुप के एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाने प्रधानपाठ बैराज गए थे। बैराज में पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद सभी वापस गांव लौट रहे थे। जब उनकी गाडी़ दामरी चौक के पास पहुंची तो डोंगरगढ़ की दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कार्पियो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो उछलकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे की सीट में बैठे अजय यादव (21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। अजय के सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके चलते उसका काफी खून बह गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में नागेश यादव, दीपक पटेल और शरद वर्मा व एक अन्य युवक को हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थिति को देखते हुए गंभीर घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। स्कार्पियो में कुल 9 लोग सवार थे, जिसमें चार अन्य को भी मामूली चोंटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो को पीछे से जोरदार ठोकर मारी। स्कार्पियो भी स्पीड में थी, ठोकर लगते ही वह करीब 15 फीट तक उछलकर चौक में मौजूद पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने डॉयल 112 की टीम को सूचना दी और अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।