समता एक्सप्रेस में नौ लाख की उठाईगिरी, जेवर रखा हैंडबैग चोर ले भागे

समता एक्सप्रेस में नौ लाख की उठाईगिरी, जेवर रखा हैंडबैग चोर ले भागे


🔴 महिला की दुर्ग स्टेशन में नींद खुली तो पता चला

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 18 अगस्त। 16 अगस्त की रात समता एक्सप्रेस में रायपुर की एक महिला यात्री उठाईगिरी का शिकार हो गई। सिरहाने रखे हैंडबैग को चोर ले भागे। इसमें 9 लाख रुपये की कीमती जेवर थे।

जीआरपी के मुताबिक MIG-3, सेक्टर-1, शंकर नगर, निवासी अनामिका वर्मा ने वह 16 अगस्त को ट्रेन नंबर 12808 समता एक्सप्रेस के कोच S-3, बर्थ नंबर 21 में हजरत निजामुद्दीन से रायपुर सफर कर रही थीं। वह अपना ब्राउन रंग का लेडिस बैग सिर के नीचे रखकर सो गई थीं। दुर्ग स्टेशन पहुंचने से 10-15 मिनट पहले उनकी नींद खुली तो बैग गायब था। बैग में 75.180 ग्राम का सोने का नेकलेस, 45.345 ग्राम का कड़ा और 10 ग्राम का मंगलसूत्र था। इसकी कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है।

साथ सफर कर रहे यात्रियों अनामिका को बताया कि वे डोंगरगढ़ से जाग रहे थे और इस दौरान किसी को आते-जाते नहीं देखा प्रारंभिक जांच में चोरी की घटना नागपुर-गोंदिया रेलखंड के बीच होने की आशंका जताई गई है। जीआरपी थाना रायपुर ने जीरो में शिकायत दर्ज कर जीआरपी गोंदिया को स्थानांतरित कर दिया गया है।