छत्तीसगढ़ के इस जिले में 7 नयी शराब दुकानें खुलेंगी, भवन लेने निविदा जारी

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 7 नयी शराब दुकानें खुलेंगी, भवन लेने निविदा जारी


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 11 जून । अंततः राजधानी रायपुर जिले में 7 नयी शराब दूकाने खोलने का निर्णय ले लिया गया है। इनके लिए स्थान देने के इच्छुक भवन / परिसर मालिकों से शराब दूकान खोलने निविदा आमंत्रित किया है। जिले में इन 7 दूकानों में से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में है। शराब दूकान खोलने के अफवाह मात्र से ही पूर्व में आंदोलित हो चुके इस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खौली सहित पलौद व नया रायपुर सेक्टर 9 में कंपोजिट देशी मदिरा दूकान व भैंसा तथा समोदा में कंपोजिट विदेशी मदिरा दूकान खुलेगा। वहीं ग्राम टेमरी में कंपोजिट विदेशी, दोंदेखुर्द में कंपोजिट देशी मदिरा दूकान खुलेगी ।

कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) के नाम से उपायुक्त आबकारी के हस्ताक्षर से 10 जून को जारी निविदा में आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी की गई। बीते 2 जून के आदेश का हवाला देते हुए जारी निविदा में इन ग्रामों में शराब दूकान हेतु जगह मुहैया कराने के इच्छुक व्यक्तियों से अपने भवन / परिसर के मालिकाना हक के दस्तावेज सहित रेट सीलबंद लिफाफा में 2 जुलाई तक जमा करने कहा गया है। जो उसी दिन निविदा खोले जाएंगे ।

शराब विरोधी मुहिम से जुड़े किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा है कि बीते 31 मई को चलाये जा रहे सरकारी सुशासन तिहार के समापन के बाद अब लग रहा है कि प्रशासन ने कुशासन त्यौहार मनाने की शुरुआत कर दी है।

Oplus_16777216