भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के 7 कोच ने लेवल 2 का प्रशिक्षण पूर्ण किया नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में
भिलाई नगर 30 सितंबर । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में 27 से 30 सितंबर तक लेवल 2 क्रिकेट कोच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सहमति से भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन से 7 लेवल 1 क्रिकेट कोच प्रशिक्षण के लिए शामिल हुए है । जिसमें बिभास सिन्हा राजेंद्र सिंह, पीके सोम, टुमन लाल देवांगन, राकेश चंद्राकर ,सुनील ड़ड़सेना एवं गजानंद नायडू शामिल हुए।
यह सभी को 26 सितंबर को भिलाई से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए थे। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षकों के द्वारा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़, बॉलिंग कोच राजीव दिक्षित एवं हितेश बैटिंग कोच अपूर्व देसाई एवं फील्डिंग कोच अभय शर्मा से क्रिकेट से संबंधित बारीकियों, उच्च तकनीक एवं नई तकनीक को जाना समझा एवं सीखा। लेवल 2 कोच का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश शाह ने सभी कोच को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।