6 वर्ष के सिद्धांत चौधरी ने 7 किलोमीटर की मैराथन दौड़ को किया पूरा

6 वर्ष के सिद्धांत चौधरी ने 7 किलोमीटर की मैराथन दौड़ को किया पूरा



भिलाई नगर 11 जनवरी । राजीव युवा मितान क्लब खुर्सीपार भिलाई द्वारा खुर्सीपार में पहली बार 7 किलोमीटर का क्रास कंट्री/ रोड़ रेस,मैराथन आयोजित किया गया , जिसमें बड़ी संख्या में बड़े बच्चों ने भाग लिया।
बड़े प्रतिभागियों के इस दौड़ में नन्हा बालक दौड़ने लगा, सभी को लगा यह नहीं दौड़ पायेगा और देखते देखते 7 किलोमीटर की इस दौड़ को पूरा कर लिया। मुख्य अतिथि वरिष्ट नेता धर्मेन्द्र यादव ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया । इसी बीच एक नन्हें धावक को देख कर काफ़ी प्रभावित हुवे। पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मात्र 6वर्ष की आयु का बालक ने 7km की दौड़ को पुरा किया। जिससे सभी प्रतिभागी प्रभावित हुवे। बच्चे की खेल में रूची देख कर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भिलाई में 6 वर्ष का बालक 7km की दौड़ पुरी कर सकता हैं। नन्हे बच्चे को मैडल, प्रशस्ति पत्र, और उपहार देकर सम्मानित किया।