स्कूल की सहपाठी को वॉशरूम जाते वीडियो बनाने एवं वायरल करने की धमकी दे वसूले 6 लाख

स्कूल की सहपाठी को वॉशरूम जाते वीडियो बनाने एवं वायरल करने की धमकी दे वसूले 6 लाख


🔴आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ सुपेला थाने में अपराध दर्ज

भिलाई नगर 26 दिसंबर । सुपेला थाना क्षेत्र में स्कूल की सहपाठी को वॉशरूम जाते हुए वीडियो बनाने एवं अपने पिता की बीमारियों का हवाला देकर ₹6 लाख की ठगी दो आरोपी भाइयों के द्वारा की गई। पीड़ित स्टूडेंट के पिता के रिपोर्ट पर से सुपेला पुलिस के द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
सुपेला पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता के द्वारा शिकायत दर्ज की गई है। कुरूद रोड कोहका निवासी स्टूडेंट के पिता ने शिकायत में उल्लेखित किया है कि प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। उनकी बेटी बी.कम प्रथम वर्ष में की स्टूडेंट है। वर्ष 2022-2023 में समीर वर्मा के साथ कक्षा 11वी में पढ़ रही थी। जिस समय से समीर वर्मा से जान-पहचान बातचीत था। समीर वर्मा के बड़े भाई राहुल वर्मा के द्वारा छात्रा को फोन कर यह कहा गया कि छोटे भाई समीर वर्मा के द्वारा स्कूल में वाशरूम जाने के दौरान एक विडियों बनाया गया है जो कि उसके द्वारा मुझे दिखाया गया है यदि तुम्हारे द्वारा पैसा नही दिया जायेगा तो हम लोग उक्त विडियों को तुम्हारे दोस्तों के ग्रुप में वायरल कर देंगे । जिससे प्रार्थी की पुत्री भयभीत एवं डर गयी थी। जिसके पश्चात स्टूडेंट ने अपने पिता के भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुपेला के खाते से राहुल वर्मा द्वारा बताये अनुसार कई लोगों में शुभम, मयंक, प्रज्ञा, डोमेन्द्र, सत्यम, अजय कुमार, धनंजय, के खाते में भिन्न भिन्न तारीखों पर यू पी आई के माध्यम से 99,300 /- रू डलवाया गया तथा
समीर वर्मा द्वारा भाई राहुल वर्मा एक राय होकर अपने पिता को लकवा एवं ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण इलाज कराने हेतु पैसे की आवश्यकता होने का कारण बताकर छल पूर्वक अपने स्कूल की सहपाठी छात्रा से यूपीआई ऑनलाईन ट्राजेक्शन के माध्यम से 4 से 28 दिसंबर 2024 तक एवं उसके पूर्व अलग अलग किस्तों में कुल 5,80,823/- रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी किया है । प्रथम दृष्टिया धारा 420,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी 1. राहुल वर्मा पिता केशव वर्मा 2. समीर वर्मा पिता केशव वर्मा साकिनान् उतई बाजार चौक के बाजू में उतई थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।