सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 अप्रैल । दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 28 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। इस बिल्डिंग मे कई परिवार रहते थे। एनडीआरएफ और दिल्ली फायर सर्विस की टीम लगातार 6 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुटी हुई है।
दमकल विभाग के ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली। NDRF और दमकल विभाग लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।