सीजी न्यूज ऑनलाइन, 16 जून। महिला बाल विकास विभाग (मबवि) ने राज्य सेवा परीक्षा से मई में नियुक्त 6 बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है। जिसमें रितेश कुमार गुप्ता सुश्री सत्यागुप्ता, खुशवंत सिंह, सुश्री प्रकृति सिंह, कीर्तेश मार्गिया व मनीष कुमार मिश्रा के नाम शामिल है। इन सभी परियोजना अधिकारियों को तत्काल नवीन पद स्थापना में कार्यभार ग्रहण करने आदेशित किया गया है।
देखें आदेश —
