सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 अप्रैल। रायपुर पुलिस ने दिल्ली के द्वारका इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 से सट्टा संचालित कर रहे 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में 1 मध्यप्रदेश, 2 रायपुर, 2 बिलासपुर और 1 धमतरी से हैं। पुलिस ने मौके से लगभग 6 लाख रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 22 बैंक पासबुक, 7 चेकबुक, 27 एटीएम कार्ड और अन्य सामग्री जब्त की है।
मुख्य आरोपी राकेश मदनानी उर्फ डाकी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ खम्हारडीह थाना में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऑनलाईन सट्टे पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।