दुर्ग 22 सितंबर । दुर्ग रेंज के अन्तर्गत जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु रेंज स्तर पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की गई है। गठित समिति द्वारा जिला कबीरधाम से नारकोटिक्स एक्ट के तहत कुल 109 प्रकरणों में 6135.430 किलो ग्राम गांजा, 7.840 किलो ग्राम गांजा पौधा एवं 0.560 किलो ग्राम चरस की सूची प्रस्तुत की गई है। जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण योग्य पाये जाने से भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-01 के भट्ठी में 03 अक्टूबर को नष्ट किये जाने का निर्णय लिया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र की भट्टी में स्वाहा किए जाएंगे 6.14 टन गांजा एवं चरस, दुर्ग रेंज से जप्त किए गए थे मादक पदार्थ