अग्रवाल महिला समाज के तीज मिलन समारोह में 58 प्लस महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार, दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अग्रवाल महिला समाज के तीज मिलन समारोह में 58 प्लस महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार, दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


भिलाई नगर 09 अगस्त ।अग्रवाल महिला समिति द्वारा 7 अगस्त को खुर्सीपार भवन में तीज मिलन समारोह का आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती संगीता नेमीचंद के नेतृत्व में बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव रतन लाल अग्रवाल, शिरीश अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल ने उपस्थित होकर महिला समिति का मान बढ़ाया। इसके साथ ही अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्रवाल समाज के साथ-साथ ब्राह्मण समाज को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दुर्ग हाउसिंग बोर्ड तथा सेक्टर 6 की अध्यक्ष का भी सम्मान किया गया। अग्रवाल महिला समिति द्वारा तीज मिलिन के विशेष कार्यक्रम में हौउजी खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विशेष आकर्षण 58 प्लस की महिलाओं द्वारा सोलह सिंगार कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इसके साथ ही समाज की सभी महिलाओं ने सावन के झूले का आनंद लिया बहू बेटियों का सिंधारा किया गया तथा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। इसमें अध्यक्षा संगीता अग्रवाल सचिव प्रेमा गर्ग, प्रेमलता, उषा अग्रवाल, शारदा सिंघानिया, शारदा अग्रवाल, प्रेमलता बिना, सरला, आशा, माया, संगीता अग्रवाल, हंसा, अंजू, दीप्ति, कविता, मनीषा, अनिता, कुसुम, लक्ष्मी, प्रतिमा, आदि महिला समिति की सभी सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल रहे।