भिलाई नगर 26 दिसंबर। स्मृति नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेशे से अधिवक्ता कल ऑनलाइन 50000 रुपए की ठगी का शिकार हो गए। स्मृति नगर पुलिस के द्वारा अधिवक्ता की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, आईटी एक्ट 66 के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया है।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि स्मृति नगर चौकी के थोड़े ही दूर पर रहने वाले पेशे से अधिवक्ता टी के तिवारी के द्वारा अपने योनो ऐप माध्यम से बैलेंस चेक करने का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान उन्हें ऐप खोलते ही क्रेडिट कार्ड डाउनलोड करने का मैसेज प्राप्त हुआ।
श्री तिवारी के द्वारा मैसेज में दिए निर्देश के अनुसार क्रेडिट कार्ड डाउनलोड का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान उन्हें ओटीपी डालने का निर्देश प्राप्त हुआ। ओटीपी डालते ही उनके खाते से ₹50000 निकल गए। तत्काल श्री तिवारी के द्वारा स्मृति नगर चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।