भिलाई में शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 50 लाख की ठगी

भिलाई में शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 50 लाख की ठगी


🔴पति पत्नी एवं एक महिला के खिलाफ FIR

भिलाईनगर, 19 सितंबर। शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर करीब 50 लाख रुपए ठगी का मामला स्मृति नगर पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया है। जिसमें एक पुरुष और दो महिलाओं को आरोपी बनाया गया है। ठगी का शिकार हुए लगभग 20 से 25 लोगों के द्वारा स्मृति नगर चौकी में आवेदन दिए गए हैं।

जिला पुलिस प्रवक्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर ठगी का शिकार हुए 20 से 25 लोगों के द्वारा स्मृति नगर चौकी में आवेदन दिए गए थे। इन शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि कोरबा निवासी पति पत्नी स्नेहांशु नामदेव एवं डोली नामदेव जबकि तीसरी आरोपिया निशा मानिकपुरी दुर्ग की रहने वाली है। पति-पत्नी के संबंध में बताया गया है दोनों कोरबा के रहने वाले हैं वर्ष 2021 से चरोदा में रह रहे हैं। प्राथमिक की दर्ज करने के बाद स्मृति नगर पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।