अलसुबह बस-कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत, कार के उड़े परखच्चे, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
जगदलपुर, 19 अगस्त। आज अलसुबह जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे क्रमांक-30 पर बस और कार की भिड़ंत में 5 युवकों की मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं और उसके पार्ट्स गैस कटर से काट कर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा है। मामले की जानकारी मिलते ही जगदलपुर सिटी कोतवाली और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा कि रायपुर से जगदलपुर के लिए सुबह 3 से 4 बजे यह यात्री बस निकली थी। बस मेटावाड़ा पुल के पास तड़के करीब 3:41 बजे पहुंची तभी सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया, उसे अस्पताल भेजा जा रहा था तभी रास्ते में उसकी भ4 मौत हो गई। हादसे में कार और बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बस सवार लोगों ने बताया कि थोड़ी देर के बाद पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में फंसे घायल को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद उसे जगदलपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अन्य चार युवकों के शव निकालने के लिए पुलिस ने गैस कटर मंगवाया और उससे कार के हिस्से को काटा गया। मृतक एक युवक सुकमा का है फिलहाल अभी किसी के नामों की जानकारी नहीं मिल सकी है।