5 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे 63,500/-रूपए और 8 मोबाइल जब्त

5 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे 63,500/-रूपए और 8 मोबाइल जब्त


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 22 सितंबर। खमतराई पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 63,500/-रूपये और उनके 8 मोबाइल जब्त किए गए हैं। ये लोग रावणभाठा ट्रांसपोर्ट नगर में प्रिंस होटल के बाजू जुआ खेल रहे थे। ये सभी धरसीवां, बीरगांव, गुढ़ियारी के रहने वाले हैं।

इन जुआरियों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. चमन लाल पिता मनोज चौरसिया उम्र 34 साल निवासी कैलाश नगर बीरगांव थाना खमतराई जिला रायपुर।
  2. अरशद अली पिता सिद्ध अली उम्र 32 साल निवासी धरसींवा वार्ड नंबर 01 थाना धरसींवा जिला रायपुर।
  3. दीपक साहू पिता अरविंद साहू उम्र 25 साल निवासी बंजारी नगर रांवाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।
  4. दशरथ कुमार सिन्हा पिता संतराम सिन्हा उम्र 35 साल निवासी सुभाष चौक बीरगंव थाना उरला जिला रायपुर।
  5. दीपक जायसवाल उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मी बिहार कालोनी गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।