सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 2 मार्च। राजधानी रायपुर पुलिस ने फर्जी डिग्री वाले 9 फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी डिग्री के साथ मेडिकल दुकान खोलने के लिए पंजीयन कार्यालय में आवेदन किये थे। जांच के दौरान आरोपियों के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। गिरफ्तार 9 आरोपियों में पांच आरोपी बीएएमएस डॉक्टर है। आज इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया है।
छत्तीसगढ़ स्टे्ट फार्मेसी काऊंसिल रायपुर के डॉक्टर श्रीकांत ने तेलीबांधा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पंजीयन के लिए आये आवेदनों में कई प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इस शिकायत के बाद एसएसपी ने शहर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
ज्ञात हो कि मेडिकल स्टोर्स संचालित करने के लिए खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग से ड्रग लायसेंस प्रदाय किया जाता है। सन् 2021 एवं 2022 में फार्मसी डिप्लोमा/डिग्री को पंजीयन हेतु कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। आवेदन पत्रों से संलग्न फार्मेसी डिप्लोमा/डिग्री की जांच कराई गई। जांच के दौरान सनराईस यूनिवर्सिटी राजपुर राजस्थान से रमाकांत निषाद, शीतल कुमार महार, संजय कुशवाहा, सूरज कुमार अग्रवाल, ओपीजेएस युनिवर्सिटी चुरू राजस्थान से चन्द्रेश कुमार साहू, डामेश्वर कुमार साहू, श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान से रविन्द्र कुमार साहू, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर एमपी से खेमलाल धीवर के फार्मेसी डिप्लोमा छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गए।
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काऊंसिल लखनऊ से रविन्द्र कुमार द्वारा फर्जी काऊंसिल में पंजीयन की प्रमाण पत्र के साथ एनओसी प्रमाण पत्र हेतु प्रस्तुत करना पाया गया। इसके साथ ही राजस्थान फार्मेसी काऊंसिल जयपुर, सत्य साई यूनिवर्सिटी सीहोर मध्य प्रदेश, मोनाद यूनिवर्सिटी हापुर उप्र, जेएस यूनिवर्सिटी शिकोटाबाद फिरोजाबाद उप्र के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराया गया। आरोपियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के समक्ष छल व बेईमानी पूर्वक अपने फायदे के लिए षडयंत्र पूर्वक आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना पाया गया।
सायबर सेल और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 फर्जी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से फर्जी प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों में रविन्द्र कुमार साहू (29 वर्ष) निवासी सेमरिया थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा, रामेश्वर साहू (45 वर्ष) ग्राम छाछी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार, डामेश्वर कुमार साहू (42 वर्ष) ग्राम गठुला थाना लालबाग जिला राजनांदगांव, संजय कुशवाहा (28 वर्ष) निवासी प्रगति नगर रिसाली भिलाई, खेमलाल धीवर (44 वर्ष) निवासी ग्राम सारागांव थाना खरोरा रायपुर, रमाकांत निषाद (25 वर्ष) निवासी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार, चंद्रेश साहू (41 वर्ष) बसंतपुर वार्ड 43 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, सूरज अग्रवाल (28 वर्ष) निवासी ग्राम व थाना तेंदूकोना जिला महासमुन्द शामिल हैं।
बिना डिग्री मेडिकल शाप के लिए पंजीयन कराने वाले भिलाई राजनांदगांव और रायपुर के 5 बीएएमएस डाक्टर और 4 फर्जी फार्मासिस्ट राजधानी पुलिस के चढ़े हत्थे